मोदक कैसे बनता है | Modak Recipe In Hindi | सूजी के मोदक बनाने की विधि

Lifestyle Firm

by Alisha Kongari

एक कढ़ाई गर्म करें और इसमें 2 छोटे चम्मच घी डालकर भी गर्म कर लें। घी मीडियम गर्म होना चाहिए।

Lifestyle Firm

घी पर्याप्त गर्म होने पर इसमें 1 कप सूजी डालकर भून लीजिए। इसे लगातार चलाते रहें। इसे धीमी आंच पर ही भूनिये नहीं तो यह जल सकता है।

Lifestyle Firm

सूजी का रंग बदलने के बाद इसमें नारियल का बुरादा डालकर अच्छे से मिला लीजिए और 1 से 2 मिनिट तक भून लीजिए।

Lifestyle Firm

नारियल के अच्छे से भुन जाने के बाद कढ़ाई में 2 कुटी हुई इलाइची डाल दीजिए और अच्छी तरह मिला लीजिए।

Lifestyle Firm

1 मिनट तक भूनने के बाद कढ़ाई में 1 कप दूध डालिये और सभी सामग्री को अच्छे से मिला दीजिये।

Lifestyle Firm

सूजी को दूध के साथ 3 से 4 मिनिट तक भूनने के बाद मिश्रण में 1/2 कप चीनी डाल कर पिघला लीजिये।

Lifestyle Firm

जब मिश्रण थोड़ा सख्त हो जाए तो मिश्रण को थाली में निकाल लें और हाथ से थोड़ा सा गूंध लें।

Lifestyle Firm

मोदक के सांचे में थोड़ा सा घी डालकर चिकना कर लीजिए।अपने हाथों पर भी घी लगा के थोड़ा सा सूजी का मिश्रण हाथ में लें।

Lifestyle Firm

मोदक के सांचे को बंद करें और सूजी का मिश्रण भरें और बीच में एक छेद करें और छेद में 2 किशमिश डालें, छेद को बंद करने के लिए और सूजी मिश्रण डालें ।

Lifestyle Firm

https://lifestylefirm.co.in

For full recipe click on the below link and learn modak recipe in hindi

Arrow
Arrow