Go Back
Pulao recipe in hindi

सादा पुलाव बनाने की विधि | Pulao Recipe In Hindi

Veg pulao विभिन्न प्रकार की सब्जियों और बासमती चावल का मिश्रण है। इस article में pulao recipe in hindi को विस्तार से बताया गया है।
पुलाव का व्यंजन भारत में Persians द्वारा introduce किया गया था जब Persians व्यापारी भारत आए थे। तब से पुलाव भारतीय घरों में रोजमर्रा का व्यंजन बन गया है। पुलाव के फ़ारसी version में इसमें केसर और काजू भी होता है और दक्षिण भारतीय संस्करण में इसमें नारियल और करी पत्ते भी होते हैं। मसालों और सामग्री को सामग्री की उपलब्धता के अनुसार और अपनी पसंद के अनुसार adjust किया जा सकता है।
Veg pulao को आप 2 तरीकों से बना सकते हैं। पहला एक प्रेशर कुकर में (इसमें पानी कम लगेगा और पुलाव जल्दी भी बन जाएगा)। दूसरा एक भगोने में (इसमें पानी थोड़ा ज्यादा लगेगा और समय भी थोड़ा सा ज्यादा लग सकता है)। यह एक कुकर पुलाव रेसिपी है। यह बहोत ही सिंपल सादा पुलाव बनाने की विधि है।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 30 minutes
Total Time 50 minutes
Course Main Course
Cuisine Indian
Servings 3 People

Equipment

  • 1 Pressure cooker

Ingredients
  

  • बासमती चावल - 1.5 कप
  • घी - 2 tbsp
  • तेल - 2 tsp
  • तेज पत्ता - 2
  • चक्र फूल - 1
  • दाल चीनी - 1 इंच
  • छोटी इलाइची - 2
  • बड़ी इलाइची - 1
  • लौंग - 4
  • साबुत काली मिर्च - 4
  • जीरा - 1 tsp
  • प्याज (कटा हुआ) - 1 बड़ा
  • अदरक लहसुन का पेस्ट - 1 tsp
  • हिंग - 1/4 tsp
  • हरी मिर्च (slit) - 4 से 5
  • टमाटर (कटा हुआ) - 2
  • आलू (टुकड़ों में कटा हुआ) - 1
  • गाजर (कटी हुई) - 1
  • फलियाँ (कटी हुई) - 1/2 कप
  • मटर - 1/2 कप 
  • दही - 1/2 कप
  • हल्दी - 1/4 tsp
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 tsp
  • धनिया पाउडर - 1 tsp
  • जीरा पाउडर - 1 tsp
  • गरम मसाला - 1 tsp
  • नमक - स्वाद के अनुसार
  • हरि धनिया (कटी हुई) - 1 tbsp
  • पुदीना (कटा हुआ) - 1 tbsp
  • पानी - 2.5 कप
  • नींबू का रस - 1/2 tsp 

Instructions
 

  • 1.5 कप बासमती चावल को 2 से 3 बार धो लें. इसे 20 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें।
  • एक pressure cooker में घी और तेल डाल कर गरम कीजिये।
  • घी और तेल के अच्छे से गरम हो जाने पर cooker में तेज पत्ता, चक्र फूल, दाल चीनी, छोटी इलाइची, बड़ी इलाइची, लौंग, साबुत काली मिर्च और जीरा डाल दीजिए। इसे जीरा चटकने तक भूनिये।
  • Cooker में कटा हुआ प्याज डालिये और तेज आंच पर भूनिये। लगातार चलाते हुए सुनहरा भूरा होने तक भून लीजिए।
  • अदरक लहसुन का पेस्ट, हींग और हरी मिर्च डाल दीजिये. इसे तब तक पकाएं जब तक अदरक लहसुन के पेस्ट की कच्ची महक दूर न हो जाए।
  • कटे हुए टमाटर डालें और टमाटर के नरम होने तक पकाएं।
  • Cooker में कटे हुए आलू, कटे हुए गाजर, कटी हुई फलियाँ और मटर डाल दीजिए. सब्जियों को धीमी से मध्यम आंच पर 4 से 5 मिनट तक भून लीजिए।
  • आंच बंद कर दें और फिर दही को pressure cooker में डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • गैस चालू करें और प्रेशर कुकर में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें और मसाले को धीमी आंच पर 1 से 2 मिनट तक पकाएं।
  • भीगे हुए चावल को कुकर में डालिये और 1 मिनिट तक भून लीजिये।
  • प्रेशर कुकर में कटी हुई हरी धनिया, कटी हुई पुदीना और 2.5 कप पानी डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  • कुकर में नीबू का रस डाल दीजिये. कुकर को ढक्कन से बंद कर दीजिये और सीटी लगा दीजिये।
  • मध्यम-तेज़ आंच पर 1 सीटी आने दें। आंच धीमी कर दें और 2 मिनट तक और पकाएं (2 सीटी न लगाएं नहीं तो चावल गीले हो जाएंगे)।
  • 2 मिनट बाद आंच बंद कर दें और प्रेशर अपने आप निकलने दें।
  • गरमा गरम वेजिटेबल पुलाव रायता या चटनी के साथ परोसें।
Keyword Pulao Recipe In Hindi