Mix Veg Recipe Dhaba Style In Hindi | मिक्स वेज (ढाबा स्टाइल)

Image Source : Google

Lifestyle Firm

by Alisha Kongari

Image Source : Pixabay

STEP 1

सबसे पहले हमें ग्रेवी के लिए पेस्ट तैयार करना होगा। उसके लिए हमें प्याज, अदरक, लहसुन और टमाटर को एक साथ भूनना होगा और फिर इसका पेस्ट बना लेना होगा।

सभी सब्जियों को अलग कढ़ाई में तल कर निकाल लीजिये और तली हुई सब्जियों को एक प्लेट में निकाल कर रख लीजिये।

Image Source : Pixabay

STEP 2

काजू, बादाम और कुछ चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। काजू बादाम का पेस्ट ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए होता है।

Image Source : Pixabay

STEP 3

एक कढ़ाई में तेल और मक्खन डालकर गरम होने दें। उसमें जीरा और खड़ी लाल मिर्च डालें और   प्याज़ और टमाटर का पेस्ट कढ़ाई में डालें।

Image Source : Pixabay

STEP 4

पेस्ट के तेल छोड़ने के बाद सारे मसाले डाल कर 2 मिनिट तक भून लीजिये। मसाले ज़दा देर नहीं पकायेंगे वरना वो जल सकते हैं।

Image Source : Pixabay

STEP 5

अब उबली हुई मटर, पनीर, तली हुई सारी सब्जियां और काजू-बादाम का पेस्ट डाल दें और अच्छी तरह से सब्जी को मिला ले।

Image Source : Pixabay

STEP 6

अपने स्वादानुसार नमक डालें, गरम मसाला और कसूरी मेथी डालें। ग्रेवी की कंसिस्टेंसी गाढ़ी होनी चाहिए।

Image Source : Pixabay

STEP 7

आपकी मिक्स वेज सब्जी परोसने के लिए तैयार है। ये सब्जी चावल-दाल या फिर रोटी के साथ भी खा सकते हैं।

Image Source : Pixabay

STEP 8

Image Source : Pixabay

For full recipe click on the below link and learn mix veg recipe dhaba style in hindi.

https://lifestylefirm.co.in

Arrow