होटल जैसा पोहा बनाने की विधि | Poha Recipe In Hindi | Poha Banane Ki Vidhi

Image Source : Google

Lifestyle Firm

by Alisha Kongari

पोहा को पानी से धो के छन्नी से छान ले। पोहा को छन्नी में ही रहने दे 10 मिनट के लिए ताकि सारा पानी पोहा से निकल जाए।

Image Source : Google

Step 1

एक कढ़ाई में तेल डाल के उससे गरम होने दे और फिर उसमें हींग और राय डाल दे। जैसे की राय चटकने लगे वैसे ही कड़ाही में हरी मिर्च और करी पत्ता दाल दे।

Image Source : Tarla Dalal

Step 2

कटे हुए आलू डाल दे कढ़ाई में और ढक्कन से ढक के 4 मिनट तक पकाए इसे। आप चाहे तो कच्चे या उबले हुए आलू कोई भी डाल सकते हैं।

Image Source : Tarla Dalal

Step 3

ढक्कन खोल कर चमचे से चला दीजिये ताकि आलू जले नहीं फिर कढ़ाई में कटे हुये प्याज डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये और फिर से 4 मिनिट के लिये ढक कर रख दीजिये।

Image Source : Kenzy's Kitchen Korner

Step 4

ढक्कन हटाएं और इसमें उबली हुई मटर डालें और अच्छी तरह चलाएं। आप frozen या fresh कोई भी मटर उबाल के डाल सकते हैं। 

Image Source : Pexels

Step 5

इस स्टेप में हम हल्दी और मूंगफली को कढ़ाई में डालेंगे और इसे 2 मिनट तक पकने देंगे।

Image Source : Pexels

Step 6

अब हम छन्नी से पोहे को कढाई में डालेंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे ताकि कोई गांठ न रहे।

Image Source : Swasthi's Recipes

Step 7

अब पोहे के ऊपर कटी हुई हरि धनिया, स्वादानुसार नमक और आलू भुजिया डालें। पोहा परोसने के लिए तैयार है।

Image Source : Pexels

Step 8

https://lifestylefirm.co.in

Image Source : Pexels

For full recipe click on the below link and learn poha recipe in hindi

Arrow